बुधवार, 14 अप्रैल 2010

प्राकृतिक सौंदर्य


चलता ही जाता हूँ राह निहारे ,

चाहे हो पहाड़ या नदी के किनारे ।

सूरज की किरणे आसमां से आकर ,

छूती है तल को धरती में समाकर ।

लहलहाते पेड़ , खिलखिलाते फूल ,

रसपान करता भौंरा जाता सब भूल ।

चह-चहाते पच्छी , शोर मचाता सागर ,

बहती हवाएं कहती मुझसे आकर ।

की देखो ये प्रकृति के सुन्दर नज़ारे ,

खड़े है रास्ते में बांह पसारे ।

कैसी मोहक है ये प्राकृतिक सुन्दरता ,

जीवन में आनंद और लाये मधुरता ।

रोकता हूँ कलम इस सपने के साथ ,
कि प्रकृति को सवांरने में आगे बढेंगे हाथ ।


8 टिप्‍पणियां:

  1. "रोकता हूँ कलम इस सपने के साथ,
    कि प्रकृति को सवांरने में आगे बढेंगे हाथ।"
    समसामयिक एवं प्रेरक रचना - शुभकामनाएं

    जवाब देंहटाएं
  2. रचना सराहनीय है.
    ये सोच शब्द पर बिन्दी शायद भूलवश तो नहीं लग गई है?

    जवाब देंहटाएं
  3. हिंदी ब्लॉग जगत में आपका स्वागत हैं.....बधाई स्वीकार करें.....हमारे ब्लॉग पर आकर अपने विचार प्रस्तुत करें.....|

    जवाब देंहटाएं
  4. हिंदी ब्लाग लेखन के लिए स्वागत और बधाई
    कृपया अन्य ब्लॉगों को भी पढें और अपनी बहुमूल्य टिप्पणियां देनें का कष्ट करें

    जवाब देंहटाएं
  5. अच्छी अभिव्यक्ति है प्रकृति सच में हर मोड़ पर लुभाती है ।

    जवाब देंहटाएं